पलपल संवाददाता, जबलपुर. MP के जबलपुर में शासकीय विभाग के क्लोन चेक बनाकर बैंक में लगाने वाले तीन आरोपियों को CBI की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिय है. 5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले इन 3 आरोपियों को 5 साल बाद पकड़ा गया है. जिन्हे CBI ने न्यायालय में पेश कर 10 दिन की रिमांड पर लिया है. धोखाधड़ी के इस गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी CBI को मिली है, जिनकी तलाश शुरु कर दी गई है.
सूत्रों के अनुसार धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा क्लोन चेक के माध्यम से केन्द्र सरकार के कुछ विभागों से राशि निकाली गई थी. यह मामला सामने आने के बाद जांच का जिम्मा CBI को सौंप दिया गया. इसके बाद CBI की टीम आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी रही. इस दौरान खबर मिली कि धोखाधड़ी के आरोपी कोलकाता में छिपे है. जिसपर CBI की टीम कोलकाता पहुंच गई और स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को न्यायालय में पेश कर CBI ने दस दिन की रिमांड भी ले ली है. अधिकारियों की माने तो गिरोह के सदस्यों के साथ बैंक व अन्य शासकीय विभाग के कर्मचारी भी इस फर्जीवाड़ा में शामिल होने का संदेह है. रिमांड के दौरान की जाने वाली पूछताछ में गिरोह के और भी सदस्यों सहित अन्य का खुलासा हो सकता है जो इस फर्जीवाड़ा में शामिल रहे. आरोपियों ने अभी तक की पूछताछ में यह बताया कि असली नजर आने वाले क्लोन चेक पर संख्या, हस्ताक्षर व बैंक से जुड़े कई चिन्ह होते हैं. इन चेक के जरिए बैंकों से करीब 5 करोड़ रुपए की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-