पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित विजय नगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विजय नगर में हुई तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व दो पहिया वाहन बरामद किए है. पुलिस को आरोपी प्रेमनाथ से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. शातिर नकबजन प्रेमनाथ पर जबलपुर व भोपाल में 50 के लगभग अपराधिक प्रकरण दर्ज है. इस आशय की जानकारी एएसपी समर वर्मा ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.
एएसपी श्री वर्मा ने आगे बताया कि प्रेमनाथ उर्फ पप्पू पिता कुंजीलाल मल्लाह उम्र 50 वर्ष निवासी भिटौनी-शहपुरा हाल निवासी पटेल मोहल्ला थाना माढ़ोताल ने दो नाबालिगों को साथ लेकर विजय नगर में 25 नवम्बर को रंजीत बनर्जी उम्र 69 वर्ष निवासी कचनार फे स के घर में उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब परिजन शादी समारोह में गए थे. इसके बाद संदीप तिवारी व सौरभ जैन के शिक्षक कालोनी कृषि उपज मंडी विजय नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इन तीनों घरों से चोरों ने लाखों रुपए के जेवर चोरी किए. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. इस दौरान प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह की गतिविधियों के बारे में पता चला.
जिसपर पुलिस ने प्रेमनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों सूने मकानों में सोने, चांदी के जेवरात, चांदी के बर्तन व नकदी 6600 रूपए चोरी करना स्वीकार किए . पुलिस ने आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं 02 विधि विवादित बालकों की निशादेही पर चुराए हुए सोने के लाकेट, चेन, टाप्स, झुमकी, लटकन, झाले कुल वजनी 6 तोला एवं चांदी के बर्तन कुल वजनी डेढ किलो, नगद 6600 रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल होण्डा शाईन क्रमांक एमपी 20 एनपी 6733 तथा सुजुकी एक्सेस नीले रंग की क्रमांक एमपी 20 जेड पी 4574, दो मोबाईल जप्त किए गए. पश्ुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह के खिलाफ भोपाल व जबलपुर के विभिन्न थानों में करीब 50 अपराधिक मामले दर्ज है.
ग्वारीघाट के कालीघाट कुण्ड से बरामद किए गए जेवर-
आरोपियों द्वारा चोरी किया गया मशरूका ग्वारीघाट स्थित कालीघाट कुण्ड में फेंकना बताया था. जिसपर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर कालीघाट कुण्ड ग्वारीघाट में लगभग 06 घण्टे का रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाकर चोरी किया गया मशरूका बरामद किया गया .
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
शातिर नकबजन पप्पू मल्लाह व उसके दोनों नाबालिग साथियों को पकडऩे में विजय नगर टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार, एसआई कमलेश मेश्राम, एसएन सिंह, आरक्षक दीपक राजपूत, आदित्य परस्ते, विनीत उपमन्यु, रूपेश जगेत, दिलीप कुसरे, महिला आरक्षक नेहा गुप्ता, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, आरक्षक प्रमोद सोनी एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, कंट्रोल रूम में कार्यरत एसआई रेडियो हर प्रसाद यादव, महिला आरक्षक पूर्णिमा चौधरी की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-