पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हत्या के मामले एक माह से फरार कुख्यात बदमाश आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान उस वक्त गढ़ा क्षेत्र में पहाड़ी से कूद गया, जब पुलिस ने घेराबंदी कर पकडऩा चाहा. पहाड़ी से कूदने के कारण उसके दोनों पैर टूट गए. पुलिस ने घायल आसिफ को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. अस्पताल में कुख्यात बदमाश आसिफ रोते हुए यही कह रहा था कि बहुत बड़ी गल्ती हो गई है.
इस संबंध में गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि सूपाताल छुई खदान निवासी आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान ने पुरानी रंजिश के चलते एक नवम्बर को अपने साथी निहाल केवट, राधे, अज्जू व बूची के साथ मिलकर गढ़ा निवासी दिनेश झारिया की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आसिफ घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.
इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि आसिफ मंसूरी कुछ दिनों से मदनमहल की पहाड़ी पर रहकर फरारी काट रहा है. उसके साथी आसिफ को सारी सुविधाएं मुहैया करा रहे है. आसिफ दिन में तो शहर में घूमता रहता था लेकिन रात होते ही पहाड़ी पर पहुंच जाता. बीती देर रात पुलिस को खबर मिली कि वह मदनमहल की पहाड़ी पर ही बैठकर अपने साथियों से बातचीत कर रहा है.
जिसपर पुलिस की एक टीम पहाड़ी पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही आसिफ मंसूरी भागा आगे जाकर कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया तो वह पहाड़ी से कूद गया. पहाड़ी से गिरने के कारण आसिफ के दोनों पैर टूट गए. पहाड़ी से कूदने के बाद आई चोट के बाद वह रोते हुए यही कह रहा था कि बहुत बड़ी गल्ती हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसिफ को गिरफ्तार कर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया. टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट सहित कई मामले दर्ज है. यहां तक कि पुलिस ने आसिफ मंसूरी के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-