पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बिलहरी बरेला रोड पर आज सुबह दस बजे के लगभग स्कूटी सवार महिला ज्योतेश्वरी पासी को बस ने टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर महिला को डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिलहरी रोड निवासी ज्योतेश्वरी पिता दीपक पासी उम्र 40 वर्ष स्कूटी से सुबह दस बजे काम पर जाने के लिए निकली. ज्योतेश्वरी जब राजुल टाउन शिप के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान पीछे से आई बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1189 के चालक ने टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते ही ज्योतेश्वरी स्कूटी सहित उछलकर सामने की ओर गिरी, जिसे बस चालक कुचलते हुए निकल गया.
युवती को बस के नीचे आते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने युवती को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर ज्योतेश्वरी को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बरेला रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद बस चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-