JABALPUR: अजयसिंह, अभयसिंह तोमर की स्मृति में स्कूल में स्टूडेंट के लिए डेक्स प्रदान की गई, छात्र मित्र संस्था का आयोजन

अजयसिंह, अभयसिंह तोमर की स्मृति में स्कूल में स्टूडेंट के लिए डेक्स प्रदान की गई

प्रेषित समय :19:03:05 PM / Wed, Dec 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पड़रिया (भरदा) पनागर में छात्र मित्र संस्था द्वारा  स्वर्गीय अजय सिंह व अभय सिंह  तोमर की स्मृति में शाला के समस्त विद्यार्थियों हेतु डेक्स-बेंच प्रदान किए गए. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य अनुराग जैन गढ़ावाल एवं छात्र मित्र संस्था के सदस्यों  ने छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन शाला आने, मन लगाकर पढ़ाई करने, अच्छे परिणाम लाने, माता.पिता एवं शिक्षकों की आज्ञा पालन का वचन लिया.

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रतुल श्रीवास्तव, संभागीय महासचिव भारत कृषक समाज रूपेंद्र पटेल, चंद्रकांत राय, कालूराम यादव, ग्राम सरपंच श्रीमती रजनी रजक  ने अपने विचार व्यक्त किए. डॉ प्रकाश दुबे अध्यक्ष पीएमजी समिति ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह इसी शाला के विद्यार्थी रहे हैं. उन्होंने ग्रामवासियों से आव्हान किया शाला ज्ञान का मंदिर है उसकी पवित्रता एवं विकास का कर्तव्य हम सभी का है.

इंजीनियर केके अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष भारत कृषक समाज एवं डॉ वन्दना पाण्डेय प्राचार्य चंचल बाई महाविद्यालय ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. समारोह की सफलता में दिलीप रजक का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती हेमलता, श्रीमती रतन माला सिंह, समाजसेवी  सुभाष चंद्रा, छात्र मित्र संस्था से  रमेश बड़कुल पूर्व पार्षद,  रमेश दाऊ, राकेश जैन पिपरिया,  वरिष्ठ पत्रकार  राजेश द्विवेदी, इंद्र कुमार मिश्रा, अशोक पटेल, प्रीतम पटेल एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम का संचालन विजय जायसवाल एवं आभार प्रदर्शन शाला प्राचार्य पंकज कटारिया ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-