महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार, तीसरी बार मुख्यमंत्री बने देवेन्द्र, शिंदे ने शपथ से पहले लिया बालासाहेब का नाम, अजीत 6वीं बार बने डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार, तीसरी बार मुख्यमंत्री बने देवेन्द्र

प्रेषित समय :18:29:15 PM / Thu, Dec 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस ने एक बार फिर आजाद मैदान मुम्बई में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने है. देवेंद्र के अलावा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे व एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए की ताकत देखने को मिली. देवेंद्र फडणवीस को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई. उन्होंने मराठी में शपथ ली.

देवेन्द्र फडणवीस के बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. शपथ से पहले उन्होंने बाला साहेब ठाकरे व आनंद दिघे का नाम लिया. पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल शामिल हुए. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित 200 वीआईपी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

चार माह पहले तय हो गया था देवेन्द्र का सीएम बनना-

इसकी स्क्रिप्ट चुनाव के ऐलान से 4 महीने पहले अगस्त में लिख ली गई थी. भाजपा व आरएसएस ने फॉर्मूला तय किया था कि अगर महायुति की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा. किसी वजह से अगर सरकार नहीं बनी तो देवेंद्र फडणवीस को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा.

महायुति के बीच 6-1 का फार्मूला तय हुआ-

खबर है कि महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. यानी 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा. इसके तहत भाजपा को 20 से 22 मंत्री पद, एकनाथ शिंदे गुट को 12 व अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं. शपथ समारोह के बाद महायुती की बैठक होगी. आगे की रणनीति और मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा होगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-