महाराष्ट्र में फिर तेज हुई सियासी हलचल, शिंदे सतारा रवाना, महायुति ने अचानक रद्द की बैठक

महाराष्ट्र में फिर तेज हुई सियासी हलचल; शिंदे सतारा रवाना

प्रेषित समय :14:23:42 PM / Fri, Nov 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे का आज शुक्रवार 29 नवम्बर को ऐलान होने वाला था. मगर इसी बीच महायुति खेमें से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम पद की घोषणा से पहले होने वाली महायुति की बैठक रद्द हो गई है. इस बैठक को अचानक रद्द कर दिया गया. वहीं खबरों की मानें तो पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे अपने मूलगांव सतारा जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महायुति की मुंबई में होने वाली बैठक आज रद्द कर दी हई है. वहीं अगले 2 दिनों तक यह बैठक नहीं होगी. बैठक रद्द करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी के ग्रुप लीडर का चुनाव होगा, जिसके बाद महायुति की बैठक का आगाज हो सकता है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी सतारा स्थित अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं.

सीएम के चेहरे पर बना सस्पेंस

बता दें कि बीते दिन महायुति के तीनों बड़े चेहरे देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने दिल्ली में बैठक की. यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई. खबरें सामने आ रही थीं कि इस बैठक में महायुति ने मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया है. वहीं मुंबई में महायुति की बैठक के बाद सीएम के चेहरे का ऐलान किया जाएगा. हालांकि अब इस बैठक को ही रद्द कर दिया गया है. जाहिर है महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

एकनाथ शिंदे की उदासी पर उठे सवाल

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में हुई बैठक के बाद से एकनाथ शिंदे की बॉडी लैंग्वेज बदली-बदली सी नजर आ रही थी. अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के साथ फोटो लेते समय उनके चेहरे पर खुशी नहीं थी. हालांकि बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे बीच सब कुछ ठीक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-