गोंदिया. महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण बस दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा अन्य घायल हो गए. यह हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य राजमार्ग पर खजरी गांव के पास हुआ.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया जा रही थी. एक बाइक को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कई यात्री बस के नीचे दब गए. इस घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. पुलिस के अनुसार, बस चालक ने एक बाइक को बचाने के लिए अचानक मोड़ लिया, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस में करीब 35 यात्री सवार थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. फरार बस चालक को पकडऩे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-