जबलपुर. परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कटनी साउथ से बीना के मध्य 06-06 ट्रिप अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
यह है ट्रेनों का विवरण
गाड़ी संख्या 09015/09016 कटनी साऊथ-बीना-कटनी साऊथ अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनाँक 08 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2024 तक संचालित होगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के कोच होंगें.
परीक्षा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार है:-
गाड़ी संख्या 09015 कटनी साऊथ से सुबह 05:20 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 05:50 बजे, रीठी 06:30 बजे, सलैया 06:44 बजे, बाँदकपुर 07:28 बजे, दमोह 07:50 बजे, पथरिया 08:12 बजे, गनेशगंज 08:25 बजे, सागर 09:10 बजे, जरुआखेड़ा 09:55 बजे, खुरई 10:20 बजे और दोपहर 12:10 बजे बीना पहुँचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09016 परीक्षा स्पेशल ट्रेन बीना से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान कर खुरई 15:05 बजे, जरुआखेड़ा 15:30 बजे, सागर 16:10 बजे, गनेशगंज 17:05 बजे, पथरिया 17:20 बजे, दमोह 17:48 बजे, बाँदकपुर 18:13 बजे, सलैया 19:00 बजे, रीठी 19:23 बजे, कटनी मुड़वारा 20:00 बजे और रात्रि 20:40 बजे कटनी साऊथ पहुँचेगी. ट्रेन के वातानूकूलित कोच लाक अवस्था में संचालित होंगे.
कटनी साऊथ-बीना-कटनी साऊथ अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन के संचालन से परीक्षाथियों को लाभ मिलेगा. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 से प्राप्त करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-