हेग. नीदरलैंड्स के हेग शहर में एक रिहायशी इमारत में हुए तेज धमाके में पांच लोगों की मौत की खबर है. इमारत के मलबे में भी लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. धमाका शनिवार सुबह करीब छह बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ. धमाके के बाद इमारत में आग लग गई.
नीदरलैंड्स की जांच एजेंसियों ने बताया कि धमाके और आग की चपेट में आकर पांच अपार्टमेंट्स प्रभावित हुए हैं. पुलिस ने घटना को लेकर लोगों से जानकारी देने की अपील की है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है. धमाके के बाद एक कार तेजी से वहां से गुजरी थी. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इस कार का धमाके के साथ कोई संबंध हो सकता है. हेग के मेयर ने बताया कि मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है और हालात को देखते हुए उनके जीवित बचने की कम ही उम्मीद है.
राहत और बचाव कार्य दल के लोग खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. आग लगने के बाद इमारत काफी कमजोर हो गई है और उसके ढहने की आशंका है, जिसके चलते इमारत में मौजूद अन्य 40 अपार्टमेंट्स को भी खाली करा लिया गया है. नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. नीदरलैंड के राजा और रानी ने भी घटना पर दुख जताया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-