पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम अमरपुर पाटन में आज सुबह 9 बजे के लगभग मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 20 मजदूरों को गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर आठ श्रमिकों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. हादसा उस वक्त हुआ है जब सभी 35 मजदूर मटर तोडऩे ग्राम महुआखेड़ा जा रहे थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बरौदा सहित आसपास गांव के श्रमिक आज सुबह 9 बजे के लगभग पिकअप वाहन में बैठकर ग्राम महुआखेड़ा मटर तोडऩे के लिए रवाना हुए. पिकअप वाहन जब ग्राम अमरपुर से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटते ही श्रमिकों में चीख पुकार मच गई, राह चलते लोगों ने देखा कि कुछ श्रमिक सड़क पर घायल पड़े है तो कुछ पिकअप के नीचे दबे है.
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप के नीचे दबे श्रमिकों सहित अन्य को एम्बुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर 8 श्रमिक अशोक, कलाबाई, रामबाई, सिम्मा झारिया, रंजीता, कमर रानी, शेखर गौड़ व कुमारी लीला के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. गौरतलब है कि इन दिनों जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में मटर तोडऩे का काम तेजी से किया जा रहा है ,जिसके श्रमिक वर्ग एक गांव से दूसरे गांव जा रहे हे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-