Bihar: महिला रैली पर लालू यादव का सीएम नीतीश पर तंज, कहा- आंखें सेंकने जा रहे होंगे

Bihar: महिला रैली पर लालू यादव का सीएम नीतीश पर तंज

प्रेषित समय :14:45:34 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की दो मशहूर राजनीतिक हस्तियां नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव आमने सामने हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की रैली आयोजित करने का ऐलान किया तो लालू यादव ने नीतीश बाबू पर निशान दाग दिया. लालू का कहना है कि नीतीश नयन सेंकने के लिए यह रैली कर रहे हैं.

दरअसल नीतीश कुमार जल्द ही महिला संवाद यात्रा में शिरकत करेंगे. नीतीश कुमार की ये रैली पूरे बिहार में सुर्खियां बटोर रही है. ऐसे में जब लालू यादव से इस रैली पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि नीतीश रैली में नयन सेंकने जा रहे हैं. लालू यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लालू यादव से जब कहा गया कि नीतीश कुमार का दावा है कि 2025 का चुनाव वही जीतेंगे. ऐसे में लालू ने फिर से तंज कसते हुए कहा कि वो पहले अपनी आंख सेंके, फिर चुनाव जीतेंगे.

डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

लालू के इस बयान पर बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है. राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू जी अपने जीवन के आखिरी पड़ाव पर हैं. वो चीजों को समझने में असमर्थ हैं और कुछ भी बयान देते हैं. जो शख्स किसी संवैधानिक स्थान पर बैठा हो, उस पर ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है. इन लोगों ने बिहार की छवि खराब की है.

केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह ने दिया बयान

केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह भी लालू का यह बयान सुनकर भड़क गए हैं. लल्लन सिंह ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि हल्कापन ही लालू जी की पहचान है. वो चारा घोटाले में जेल गए, छूटे तो हाथी पर चढ़ कर आए. जो चरित्रवान होता है, वही चरित्र का मतलब समझता है. वो क्या चरित्र हनन करेंगे. नीतीश जी को उनके सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं है.

महिला संवाद यात्रा क्या है?

बता दें कि बिहार कैबिनेट ने महिला संवाद यात्रा के लिए 225.78 करोड़ रुपए का बजट पास किया है. इस यात्रा के जरिए नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण को मजबूती देना चाहते हैं. खबरों की मानें तो अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर इस रैली का तगड़ा असर पड़ेगा. महिलाओं के मुद्दों को साधकर नीतीश कुमार 2025 का चुनाव जीतने की जद्दोजहद में लगे हैं. बिहार में अक्टूबर 2025 तक चुनाव का ऐलान हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-