छतरपुर. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. वह कहते दिख रहे हैं कि उनके कारण बागेश्वर महाराज और बागेश्वर धाम की छवि धूमिल हुई है. इस कारण वह बागेश्वर महाराज से हमेशा के लिए संबंध खत्म कर लिया है. अब उनको बागेश्वर धाम के महंत के संबंधों के साथ नहीं जोड़ा जाए.
इस वीडियो के दूसरे दिन मंगलवार सुबह एक और वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसको गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका उद्देश्य बागेश्वर महाराज और सनातनियों और साधु संतों से क्षमा मांगने का था.
ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी
बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी किया गया है कि सोमवार शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम गर्ग जी ने संबंध विच्छेद कर लिए. यहां लिखा गया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ ना माना जाए. कुछ मीडिया के बंधु इसे लगातार चला रहे हैं. उनसे अनुरोध है ऐसे किसी गलतफहमी से बचें. इस वीडियो के माध्यम से शालिग्राम ने सभी कुछ स्पष्ट कर दिया है. बता दें शालिग्राम अक्सर मारपीट जैसे मामलों से विवादित रहे हैं. इससे पहले भी कई तरह के आरोप प्रत्यारोपों से घिरे रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-