दिल्ली: अरविंद केजरीवाल का ऑटो वालों को तोहफ़ा, 10 लाख का इंश्योरेंस, बच्चों की पढ़ाई फ्री कराएगी आप

केजरीवाल का ऑटो वालों को तोहफ़ा, 10 लाख का इंश्योरेंस

प्रेषित समय :16:58:46 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जमकर मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अलग ही जोश में नजर आ रहे हैं.

पार्टी के नेता अलग-अलग स्कीम के साथ लोगों के बीच उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार अरविंद केजरीवाल ऑटो वालों के लिए एक नई सौगात लेकर आए हैं. उन्होंने ऑटोवालों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.

ये घोषणाएं की

- आम आदमी पार्टी ऑटो वालों के लिए अब इंश्योरेंस की सहुलियत लेकर आई है. ऑटो वालों को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा.
- इसके अलावा ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
- इसके अलावा साल में 2 बार उन्हें 2500 रुपये वर्दी के लिए दिए जाएंगे. साथ ही उनके बच्चों की कोचिंग का भी खर्चा पार्टी उठाएगी.

मनीष सिसोदिया की बदली गई सीट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप पार्टी ने अभी तक 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. उन्होंने कई नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी की तरफ से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट को बदल दिया गया है. उन्हें जंगपुरा की सीट चुनाव लड़ने के लिए दी गई है. 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारियां करने में जुटी हुई हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी अकेले ही बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. पार्टियों की तरफ से नारेबाजी, पोस्टर्स और आरोपों की बौछार लगा दी गई है. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट इस वक्त सामने आई है.

18 जनवरी से पहले होंगे चुनाव

मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल का ये आखिरी चुनाव होने जा रहा है. इसका मतलब ये कि वो 18 फरवरी के दिन अपने पद से रिटायर होने वाले हैं. इसी संदर्भ में इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव 18 फरवरी से पहले होने की संभावना है. ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के लिए 12 या फिर 13 फरवरी का दिन चुना जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-