जमुई (बिहार). बिहार के जमुई जिले में एक विचित्र और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी के मात्र 8 दिन बाद एक दुल्हन बाजार से गायब हो गई. यह मामला सिर्फ इतना ही अनोखा नहीं है, बल्कि यह युवक की तीसरी पत्नी है, जो शादी के बाद उसे छोड़कर भाग गई.
घटना जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र की है. मलयपुर बस्ती टोला निवासी बबलू कुमार शर्मा ने 2 दिसंबर 2024 को खैरा थाना क्षेत्र की टीना कुमारी से शादी की थी. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी साथ रह रहे थे. सोमवार शाम को जब कुमार अपनी पत्नी के साथ बाजार गया, तब टीना ने श्रृंगार का सामान लाने को कहा. सामान लाकर लौटने पर कुमार ने देखा कि उसकी पत्नी गायब हो चुकी है.
नहीं रिसीव हो रहा पत्नी का मोबाइल
बबलू ने अपनी पत्नी को कई बार फोन किया, लेकिन रिंग जाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद युवक ने पूरी घटना की जानकारी उसके मायके वाले को दी. लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिली. परेशान होकर उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी और मंगलवार शाम को जमुई के टाउन स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
बबलू के साथ पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बबलू शर्मा के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. उसकी पहली पत्नी राजकुमारी, जो गिद्धौर के दादपुर गांव की रहने वाली थी, शादी के मात्र 2 दिन बाद भाग गई थी. दूसरी शादी ब्रोकरेज गांव की मधु कुमारी से हुई, लेकिन वह भी शादी के एक महीने के भीतर ही गायब हो गई.
पुलिस की जांच जारी
बबलू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विचित्र घटना ने एक बार फिर शादी के बाद विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला लग रहा है. पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्द ही इस मामले में कोई सुराग मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-