जबलपुर. रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने पुलिस के रिकॉर्ड में चोरी, लूट के निगरानी शुदा बदमाश के भाई और जीआरपी के चौकी प्रभारी के बीच सेटलमेंट को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो सामने आने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पिपरिया जीआरपी के चौकी प्रभारी एएसआई सुशील ठाकुर पहलवान को सस्पेंड कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले एएसआई सुशील पहलवान का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे दीपावली गिफ्ट के तौर पर 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे. इसके बाद जबलपुर रेल एसपी सिमाला प्रसाद ने रिकॉर्डिंग को लेकर रेल डीएसपी लोकेश मार्को को जांच के आदेश दिए. जांच में डीएसपी मार्को ने एएसआई सुशील पहलवान, पहले कई मामले में आरोपी रहे राजेश यादव, रिकॉर्डिंग कर बात करने वाले उसके भाई मनीष यादव समेत अन्य के बयान लिए गए.
डीएसपी ने राजेश यादव से पिछले महीने सुसाइड करने के उद्देश्य से खाई अत्यधिक नींद की गोली खाने की वजह भी पूछी. उसने बयान दिए कि 29 अक्टूबर को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री से पर्स छीनने की घटना को लेकर जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील मुझे थाने बुला रहे थे. मुझसे रुपए मांग रहे थे. परेशान होकर उसने सुसाइड करने का कदम उठाया था. उसके भाई मनीष यादव से भी ऑडियो के बारे में पूछा गया. उसने बताया कि ऑडियो करीब दो साल पुराना है. जब जबलपुर-गाडरवारा के बीच में किसी वारदात में पूछताछ के लिए भाई राजेश को एएसआई सुशील बुला रहे थे. मुझसे उन्होंने 10 हजार रुपए मांगे भी थे. वे जब भी कोई ट्रेन में घटना होती, हमें कॉल कर बुलाने लगते थे. उसने बयान में बताया कि कई साल पहले भाई का ट्रेनों में चोरी, लूट में नाम था. पर अब कोर्ट में कई मामले में हम बरी हो चुके. खेती किसानी भाई करते है. बावजूद एएसआई सुशील कॉल कर परेशान करते है.
रुपए मांगने की पुष्टि, सस्पेंड, पुलिस लाइन अटैच
जबलपुर रेल डीएसपी लोकेश मार्को ने बताया कि एएसआई सुशील पहलवान और रिकॉर्ड शुदा बदमाश के भाई मनीष यादव के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई हैं, जिनमें एक लूट के मामले में राजेश के बयान कराने, मिलने और कुछ लेनदेन के विषय में बातचीत हो रही है. वायरल ऑडियो की जांच की गई. बयान के बाद जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील ठाकुर पहलवान को सस्पेंड किया गया. मंगलवार शाम को एएसआई सुशील को रिलीव कर जबलपुर रेल पुलिस लाइन भेज दिया है. उनकी जगह पिपरिया जीआरपी चौकी का प्रभार प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी को दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-