MP: जबलपुर में बाइक सवार युवक-युवती नहर में गिरे, लड़के को बचाया, युवती की मौत, पिकनिक मनाने गए थे

जबलपुर में बाइक सवार युवक-युवती नहर में गिरे, लड़के को बचाया

प्रेषित समय :14:15:52 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी बांध से पिकनिक मनाकर लौट रहे मोटर साइकल सवार युवक-युवती अनियंत्रित होकर ग्राम बारहा के समीप नहर में गिर गए. हादसे में युवती की मौत हो गई, वहीं युवक को ग्रामीणजनों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने युवक को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक को भरती कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविल लाइन निवासी सोनू धुर्वे अपनी दोस्त हर्षिता ठाकुर के साथ मोटर साइकल से बरगी बांध पिकनिक मनाने गया था. जहां पर घूमने के बाद शाम को सोनू व हर्षिता मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हुए. जब वे ग्राम बारहा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान मोटर साइकल अनियंत्रित होने से दोनों नहर में गिर गए. दोनों को नगर में गिरते देख आसपास बैठे ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई. इस बीच लोगों ने रस्सी की मदद से सोनू धुर्वे को तो बचा लिया, लेकिन हर्षिता गहराई में जाकर डूब गई.

रेस्क्यू टीम ने युवती की तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका. आज सुबह रेस्क्यू टीम ने फिर तलाश शुरु की. दोपहर 11.30 बजे के लगभग युवती को घटना स्थल से करीब 150 मीटर दूर खोज निकाला. उस वक्त तक युवती की मौत हो चुकी थी. खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने युवती को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं युवक सोनू को मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-