पलपल संवाददाता, खंडवा. एमपी के खंडवा से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) द्वारा पकड़े गए आतंकी फैजान ने रिमांड में कई अह्म खुलासे किए है. आतंकी फैजान ने बताया कि वह सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर का बदला लेना चाहता है. उसका मकसद था कि सुरक्षा बल व उनके परिजन को नुकसान पहुंचाना. इसके लिए कश्मीर, पठानकोट, मुंबई व दिल्ली में सुरक्षा बल के ठिकानों की रेकी कर चुका था. पिछले तीन साल में 14 बार इन शहरों में आर्मी एरिया की रेकी की है.
फैजान ने एटीएस से पूछताछ में खुलासा किया है कि बदला लेने की नीयत से लोन वूल्फ अटैक प्लान कर रहा था. इसके लिए पिस्टल और कारतूस भी खरीदे. उसने एटीएस अधिकारियों से कहा एक भी सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने में कामयाब हो जाता, तो खुद को खुशनसीब मानता. उसे पकड़े जाने या जान जाने की फिक्र नहीं थी. फैजान इंटरनेट पर अधिकांश समय आतंकी ट्रेनिंग कैंप के वीडियो और उनके काम करने के तरीकों को सर्च करता था. एटीएस को उसके मोबाइल में इसके सबूत मिले हैं. फैजान ने पिछले सात-आठ महीनों से खुद को समाज से अलग कर लिया था. उसने किसी भी प्रकार के आयोजन और कार्यक्रम में जाना बंद कर दिया था. हालांकि इस बीच उसने कई बार 2016 में एनकाउंटर में मारे गए सिमी आतंकियों के परिजनों से मुलाकात की. एटीएस की पूछताछ में उसने खुद को मारे गए आतंकियों का करीबी बताया है. एटीएस आईजी डॉक्टर आशीष ने बताया कि फैजान फेसबुक पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित जिहादी पोस्ट करता था. वह आईएम/आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था. फैजान ने पाकिस्तान में मुजाहिदीन ट्रेनिंग कैंपस, मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा की तकरीरें, कंधार विमान अपहरण की कहानी, मुल्ला उमर के बयान और अंसार गजवा तुल हिन्द (एजीएच) के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. एटीएस 4 जुलाई को अलसुबह 4 बजे खंडवा की सलूजा कॉलोनी पहुंची. यहां फैजान 34 वर्ष पिता हनीफ शेख को गिरफ्तार किया. एटीएस को फैजान के प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन आईएम से जुड़े होने की जानकारी मिली थी. उसके पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस व अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जिहादी साहित्य मिला है. इसके अलावा 4 मोबाइल, 1 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस और सिमी संगठन की सदस्यता का फॉर्म जब्त किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज ने ली समाधि, एमपी में शोक की लहर
एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में तेज बारिश, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा का एलर्ट