मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 2 दिसंबर को सेंसेक्स 445 अंक की तेजी के साथ 80,248 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 144 अंक की तेजी रही, ये 24,276 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट रही. वहीं, 1 शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स का एफएमसीजी और पीएसयू बैंक छोड़कर सभी बढ़त के साथ बंद हुए.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.80 प्रतिशत की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 0.058% की गिरावट रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार (29 नवंबर) को 4,383.55 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 5,723.34 करोड़ के शेयर खरीदे. 29 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.42 प्रतिशत चढ़कर 44,910 पर और एसएंडपी 500 0.56 प्रतिशत चढ़कर 6,032 पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,218 पर बंद हुआ.
शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार यानी 29 नवंबर को सेंसेक्स 759 अंक की तेजी के साथ 79,802 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में 216 अंक की तेजी रही, ये 24,131 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 417 अंक चढ़कर 55,199 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट थी. NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर को छोड़कर सभी तेजी के साथ बंद हुए थे.