पटना में गश्त करती मिली एमपी की फर्जी पुलिस, पकड़े तो पता चला इन पर कई राज्यों में इनाम घोषित है

पटना में गश्त करती मिली एमपी की फर्जी पुलिस

प्रेषित समय :14:48:08 PM / Sat, Dec 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना/भोपाल. बिहार की राजधानी पटना पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी दो लोगों को पुलिस चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. दरअसल, गुरुवार को पटना शहर में स्थित गांधी मैदान इलाके के पास पुलिस टीम वाहन चैकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो शख्स वहां से गुजरे.

संदेह के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोककर सवाल-जवाब करते हुए तलाशी ली. तलाशी में पुलिस के हाथ जो चीज आई उसे देख सभी हैरान रह गए. शुरुआत में पुलिस कर्मियों को लगा कि, जिन दो लोगों को उन्होंने पकड़ा है, उनमें से एक पुलिस का बड़ा अफसर है. लेकिन, बाद में उन्हें पता चला कि वो आईडी कार्ड फर्जी है और जिन दो लोगों को उन्होंने पकड़ा है, उन्हें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस ढूंढ रही है. कई राज्यों में तो उनपर इनाम भी घोषित हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी (सेंट्रल) स्वीटी सहरावत ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद हुआ आईडी कार्ड फर्जी था और वो उस आईडी कार्ड का इस्तेमाल लोगों को डराने और उनका शोषण करने में करते हैं. बिहार के साथ साथ एमपी, यूपी और अन्य राज्यों में दोनों आरोपियों ने लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है.

भोपाल के रहने वाले दोनों आरोपी

दोनों आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है. सिटी एसपी (सेंट्रल) स्वीटी सहरावत के अनुसार, दोनों आरोपी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमन कॉलोनी के निवासी हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम रहमत और दूसरे का नाम मासूम है. एसपी सहरावत के अनुसार, आरोपियों का नेटवर्क मध्य प्रदेश के साथ साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैला है. रहमत के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. यूपी पुलिस ने आरोपी रहमत को पकडऩे के लिए 15 हजार का इनाम भी रखा है.

जेब से निकला एमपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड

पुलिस तलाशी के दौरान रहमत के पास से एमपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड तो मिला ही, महाराष्ट्र का आधार कार्ड, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इस गिरोह पर कदमकुआं, कंकड़बाग और जक्कनपुर सहित कई थानों में ठगी का केस दर्ज है. बता दें कि, गिरोह के सदस्य देश के कई राज्यों में सक्रिय हैं. जो सादी वर्दी में घूमते हैं और गहने पहनकर घरों से बाहर निकलने वाली अकेली महिलाएं इनका सबसे खास टारगेट होती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-