पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफल एवं सार्थक एक वर्षं पूर्ण कर लिया है. 2023? के विधानसभा चुनावों के मप्र के प्रचण्ड एवं ऐतिहासिक जन आशीर्वाद से हमें यह राष्ट्रवादी सरकार प्राप्त हुई. एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी का नारा चरितार्थ हुआ. सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है. यह बात प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए होटल नर्मदा जैक्सन सिविल लाइन में कही.
श्री विजयवर्गीय ने कहा हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वासश के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं. यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नवत के लिए किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिए सफलता के द्वार खोल दिए हैं. इससे इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. श्री विजयवर्गीय ने कहा हर्ष का विषय है कि स्वयं प्रधानमंत्री श्री मोदी आगामी 25 दिसंबर को छतरपुर में केन . बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे है साथ ही फरवरी. 2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भी प्रधानमंत्री पधारेंगे.
श्री विजयवर्गीय ने कहा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना होगी. रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 39 सौ रूपये प्रति हेक्टेयर की अतरिक्त सहायता दी जाएगी. किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेंहू पर प्रति क्विंटल 125 रुपये बोनस का भुगतान किया जाएगा. सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि में 6 हजार रूपये प्रति वर्ष का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया जा रहा है. फसल की बोनी के सही आंकलन के लिए डिजीटल क्रॉप योजना का क्रियान्वयन जा रहा है.
श्री विजयवर्गीय ने कहा राजस्व महाअभियान के दो चरणों में 80 लाख से अधिक लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया है साथ ही राजस्व महाअभियान 3.0 शुरू हुआ है. पत्रकार वार्ता में प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, मप्र पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया, पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी गोलू, प्रदेश पैनलिस्ट रविंद्र पचौरी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू, सह प्रभारी रवि शर्मा उपस्थित थे.
युवाओं के कल्याण हेतु सरकार के कार्य-
उन्होंने बताया प्रदेश के विश्वविद्यालयो के कुलपति अब कुलगुरु कहलायेंगे. राज्य स्तरीय रोजग़ार दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड 5 लाख युवाओं को लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये का स्व.रोजग़ार ऋ ण वितरित किया गया. सभी शासकीय विभागों में लगभग 1 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही है. आगामी 5 वर्ष में 2.50 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य सरकार ने रक्षा है. गुणवता पूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किए गए है. विश्वववद्यालयों में छात्र-छात्राओं की अंकसूची एवं उपाधियों डिजीलॉकर में अपलोड करने की व्यवस्था की गई है.
महिला कल्याण के लिए किए कार्य-
श्री विजयवर्गीय ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर शासकीय सेवाओं में महिलाओ को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजार 21 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया है. साथ ही रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर बहनों को 250-250? रूपये अतरिक्त राशि नेंग के रूप में दिए गए. प्रदेश की लगभग 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर की रिफलिंग के लिए 715 करोड़ रुपए से अधिक राशि का अंतरण वर्ष 2024 में किया गया हमारे प्रदेश की एक लाख से अधिक दीदीयां लखपति बनी है.
महिला उद्यमीयों के प्रोत्साहन के लिए 850 एमएसएमई इकाइयों को 275 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया है. सेनिटेशन एवम हाइजीन योजना में 19 लाख से अधिक बालिकाओं को 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि का अंतरण किया गया है. आहार अनुदान योजना में विशेष पिछड़ी जनजातीय बहनों के खाते में जनवरी 2024 से लेकर अब तक 325 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया गया.
उद्योग एवं रोजगार से संवरेगा मप्र का भविष्य-
उन्होने बताया मप्र सरकार द्वारा वर्ष 2025 को औधोगिक वर्ष के रूप में घोषित किया गया है. प्रदेश ने अब तक सम्पन्न हुईं 6 रीजनल इंडस्टरी कॉन्क्लेव उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम से 2.07 लाख करोड़ रुपए, मुंबई, बेंगलुरू, कोयम्बर्टूर, कोलकाता में किए गये रोड-शो कार्यक्रमों में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश, भोपाल में आयोजित खनन कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश और मुख्यमंत्री की यूके और जर्मनी की यात्रा में 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इन संयुक्त प्रयासों से कुल 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है. इनसे 3 लाख से अधिक रोजगारो का सृजन प्रदेश में होगा. प्रदेश के हर जिले में निवेश प्रोत्साहन के केंद्र प्रारंभ किए जा रहे है.
हमारी संस्कृति समृद्ध हो रही है-
श्री विजयवर्गीय ने बताया श्रीकृष्ण लीलाओं से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों संदीपनी आश्रम, नारायणा गांव उज्जैन, जानापाव इंदौर एवं अमझेरा धार को जोड़कर श्रीकृष्ण पाथेय का निर्माण होगा. साथ ही श्रीकृष्ण पाथेय न्यास को स्वीकृति दे दी गई है. विक्रमोत्सव के अवसर पर विश्व के पहली विक्रमदित्य वैदिक घड़ी का शुभारंभ भारतीय काल गणना परंपरा का साक्षात्कार पूरी दुनिया से कराया गया है. 1450 किमी लंबे श्रीराम वन गमन पथ निर्माण का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. प्रत्येक नगरीय निकाय में गीता भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया साथ ही गीता जयंती पर प्रदेश में अंतराषष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया. प्रदेश में सभी त्यौहार समाज के साथ मिलकर मनाए गए. शासकीय कैलेण्डर में विक्रम संवत अंकित करना प्रारंभ कराया गया.
सुशासन के लिए प्रतिबद्ध सरकार-
उन्होंने बताया हमारी प्रदेश सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है और इसी आधार पर साइबर तहसील से नामांतरण और बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण प्रारंभ कराया गया है. संपति के ई पंजीयन और ई स्टेंपिंग के माध्यम से रजिस्ट्री हेतु संपदा 2.0 प्रारंभ किया गया. थानों की सीमाओं का पुन: निर्धारण किया गया है. जिला, संभाग, तहसील आदि की सीमाओं के पुन: निर्धारण एवं नियुक्तिकरण हेतु एक पृथक प्रशासनिक इकाई पुन: गठन आयोग बनाया गया है.
सबके लिए सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं-
श्री विजयवर्गीय ने बताया चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग का विलय सुशासन और कार्यदक्षता का उदारहरण बना है. आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने 30 मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है साथ ही प्रदेश में पीपीपी मोड पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ होंगे. पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के जरिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार दुघर्टनाग्रस्त लोगों को एयर लिफ्ट सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा संवेदनशील पहल की गई. आयुष्मान भारत योजना में अब तक 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित कर मध्यप्रदेश देश मे सबसे आगे है. 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुगों को भी आयुष्मान भारत योजना का लामिलना शुरू हो गया है. स्वास्थ्य संस्थानों में 46 हजार 491 नये पदों नियमित/संविदा, आउट सोर्स के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-