MP: शहडोल में सरसी आइलैंड रिसार्ट का CM मोहन यादव ने किया शुभारम्भ, बोले अंडमान-निकोबार से कम नहीं

MP: शहडोल में सरसी आइलैंड रिसार्ट का शुभारम्भ

प्रेषित समय :19:39:29 PM / Sat, Dec 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, शहडोल. एमपी के शहडोल स्थित ब्यौहारी ब्लाक में बनाए गए सरसी आइलैंड का सीएम मोहन यादव ने शुभारम्भ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि अंडमान-निकोबार से कम नहीं सरसी आइलैंड. इस रिसार्ट को मध्य प्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने बाण सागर डैम के बैक वॉटर पर बनाया है.

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम श्री यादव ने आगे कहा कि इसके शुरू होने से यहां अब पर्यटन व रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. आज मैंने यहां 352 करोड़ के विकास कार्य जनता को सौंपे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने गीता जयंती मनाई लोगों को इसमें बुरा लगा, इसमें गलत क्या है. लोगों को पहले राम पसंद नहीं थे, कोर्ट गए, सुप्रीम कोर्ट गए. जब भगवान कृष्ण का नाम लेता हूं तो लोग विरोध करते हैं. कहते हैं ये राम और कृष्ण सुनाता है. तो सुनो तुम्हारी छाती पर चढ़कर तुमको राम-कृष्ण सुनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस वालों को क्या हो गया है.

जब हिंदुओं पर बात आती है तो ये अपना मुंह छिपाए घूमते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करीब 31.68 करोड़ रुपए की लागत से पूरे हुए 22 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं लगभग 352 करोड़ रु की लागत के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. सीएम ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि यहां जितने भी निर्माण कार्य होने वाले हैं. सभी गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए. इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होने सरसी आइलैंड का शुभारंभ करने के बाद इको फ्रेंडली रिक्शा में बैठकर उसका निरीक्षण किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम भी उसी रिक्शे में मौजूद थे.

मैहर व उमरिया से जोड़ा गया आइलैंड-

सरसी आईलैड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर व इटमा घाट जिला उमरिया से जोड़ा गया है. वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड वोट, एक जेट स्की, मिनी क्रूज, ड्रायवर डोरमैट्री, पार्किंग, कैफेटेरिया व जन सुविधाएं विकसित की गई हैं. मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन भी किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-