पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब बच्ची का इलाज कराने आई गांजा तस्करी की आरोपी महिला फरार हो गई.कटनी की कोतवाली पुलिस ने महिला को 120 किलो गांजा के साथ पकड़ा था, इसके बाद से वह कटनी के जेल में रही.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पांच के समीप बनी पानी की टंकी के पास से पुलिस ने पारधी गिरोह की दो महिला दिल्लगी पति मेसलाल पारधी निवासी ग्राम बूढ़ा ललितपुर थाना रीठी व आशियाना पति विशाल पारधी को 120 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. उक्त गांजा की 18 लाख रुपए रही. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. जेल में दिल्लगी पारधी की 6 वर्षीय बेटी रोही की अचानक तबियत खराब हो गई.
जिसके चलते उसे मां सहित कटनी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों के जांच के बाद शिशु वार्ड में भरर्ती कर लिया. पुलिस की अभिरक्षा में बच्ची का इलाज करने में डाक्टरों की टीम जुटी रही, इस बीच दिल्लगी पारधी मौका पाकर अपनी 6 साल की बेटी को लेकर फरार हो गई. दिल्लगी पारधी व उसकी बेटी को बिस्तर पर न देख पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया. खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने अलग अलग टीमें बनाकर तलाश शुरु कर दी है. पुलिस द्वारा महिला को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-