28 दिसंबर से एक माह तक आकाश मंडल में शुक्र शनि की युति कुंभ राशि में होने जा रही है, शुक्र शनि का अपनी प्रिय राशि में एक साथ होना अति उत्तम योग माना जा रहा है, इसे महल योग कहते है.
*शुक्र शनि की युति शुक्र और शनि प्रधान राशि वृषभ, तुला, मकर और कुंभ के लिए सबसे बेहतरीन परिणाम देगी.
*गुरु प्रधान राशि धनु , मीन, कर्क, सिंह आदि के लिए समय ठीक नहीं रहेगा.
ज्वेलरी , वाहन और कपड़ा उद्योग में विशेष कामकाज के कारण तेजी मंदी के योग भी बनेंगे.
महिला कामगारों के लिए विशेष समय रहेगा.
*विलासिता कर वस्तुओं कर व्यापार बढेगा.
*पश्चिम जगत में महिलाओं से जुड़े विशेष कार्य होगे.
*कलाकारों के लिए खास समय, मीडिया और फिल्म जगत के लिए शुभ समय.
*सोना चांदी की कीमतों में वृद्धि होगी.
*सफेद खाद्य पदार्थों में भी तेजी का योग रहेगा.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*
9893280184