श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधि मंडल स्तर पर चर्चा, तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए..!

श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ मोदी ने प्रतिनिधि मंडल स्तर पर चर्चा

प्रेषित समय :14:31:21 PM / Mon, Dec 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके सितंबर में शीर्ष पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की.  जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.  

दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने दिसानायके का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिसानायके की यात्रा भारत-श्रीलंका संबंधों को व गहरा करने तथा जन-केंद्रित साझेदारी को गति देने का एक अवसर होगी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा दिसानायके का स्वागत करने की तस्वीरें साझा करते हुए कहाए गर्मजोशी भरा और विशेष स्वागत, भारत की उनकी राजकीय यात्रा का दूसरा दिन.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र्रपति भवन में श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके का स्वागत किया. 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर, श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व  श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने अपने-अपने मंत्रियों, राजनयिकों व अधिकारियों से एक.दूसरे का परिचय कराया. जयशंकर ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक में भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के साथ.साथ सागर आउटलुक में द्वीप राष्ट्र की प्रमुख भूमिका को स्वीकार किया. विदेश मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम मोदी के साथ डिसनायके की बातचीत से दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-