श्रीलंका के राष्ट्रपति का बोधगया में भव्य स्वागत, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

श्रीलंका के राष्ट्रपति का बोधगया में भव्य स्वागत

प्रेषित समय :17:13:26 PM / Tue, Dec 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/बोधगया

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके आज मंगलवार को सुबह बिहार के बोधगया पहुंचे. उनके साथ श्रीलंका के विदेश मंत्री विजीथा हेराथ और उप वित्त मंत्री अनिल जयंता एवं अधिकारियों का एक दल भी साथ में आया है. इस मौके पर सभी का स्वागत बीटीएमसी के समीप महाबोधि सोसाइटी आफ इंडिया के महासचिव भंते पी सिवली थेरो, बीटीएमसी सचिव डा महाश्वेता महारथी सहित अन्य सदस्यों ने खादा भेंट कर किया.

उसके  बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति सहित वहां से आये सभी लोगों ने महाबोधि मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना किये . इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ -साथ  सभी लोगों ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र बोधिवृक्ष का अवलोकन भी किया .उसके बाद मंदिर परिसर स्थित भगवान बुद्ध से जुड़ा सात स्थलों का अवलोकन कर साधना उद्यान में धर्म घंटा बजाया.

इसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति  ने महाबोधि सोसायटी के जय श्री महाबोधि मंदिर में पूजा कर फिर भगवान बुद्ध व उनके शिष्यों के अस्थि अवशेष का दर्शन भी किये . श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बोधगया में लगभग  पौने दो घंटे तक बुद्धभूमि पर अपना समय बिताया .उसके बाद वापस  गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर  रहा.एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई . उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. साथ ही मंदिर में भी आमलोगों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. 

इस मोके पर गया नगर विधायक और बिहार के कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य लोगों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को गया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर विष्णु चरण भेंट कर आगवानी किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-