कोटा. ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन कोटा मंडल के तत्वाधान में पेंशनर दिवस के अवसर पर मंगलवार 17 दिसंबर को प्रातः: 10 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार में पेंशनर दिवस समारोह को आयोजन सम्पन्न हुआ.
ऑल इण्डिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन कोटा मंडल के अध्यक्ष जी.पी.सिंह ने बताया कि दिनांक 17 दिसम्बर पेंशनर दिवस के उपलक्ष में ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन कोटा मंडल के तत्वाधान में पेंशनर दिवस समारोह के आयोजन किया गया, जिसमें पेंशनर्स के लिए खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष व महिला की नींबू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया.
जिसमें महिला वर्ग में प्रथम पूनम रतनानी, द्वितीय सुनीता मिश्रा विजयी रहे, पुरुष वर्ग में प्रथम डी.एन.शर्मा, द्वितीय सतीश देवानी विजयी रहे. इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में महिला वर्ग में प्रथम पुनम रतनानी, द्वितीय मनोरमा मेसी विजयी रही, पुरुष वर्ग में प्रथम सिद्धीकी खान, द्वितीय दिनेश शर्मा विजयी रहे. इसके पश्चात कल्चरल एक्टिविटी में दीपक शर्मा, भावना काले, गौरव कपूर, संजय अग्रवाल, भूपेन्द्र शर्मा, छवि, अंकिता, राहुल महावर, डी.के.अरोरा ने गायन प्रस्तुतियां दी.
मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने उपस्थित सभी पेंशनर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-