झारखंड में नहीं रूक रही लड़कियों से छेड़खानी की घटना, बीकॉम की छात्रा से फिर हुआ छेड़छाड़

झारखंड में नहीं रूक रही लड़कियों से छेड़खानी की घटना

प्रेषित समय :18:10:00 PM / Wed, Dec 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

झारखंड की राजधानी रांची में अभी एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शहर में  एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे हैं. दरअसल कल सदर अस्पताल के पास बीकॉम की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामना आया है. एक मनचले ने छात्रा के साथ छेड़खानी की जब वह कॉलेज से अपने घर जा रही थी.इस  घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.

सीसीटीवी की फुटेज में घटना दिखाई दे रही है जिसमें युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करता हुआ दिख रहा है. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. सीसीटीवी फुटेज में लड़के का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है. पुलिस ने वहां पर मौजूद दुकानदारों से भी  इस संबंध में पूछताछ किया है.वहीं पुलिस ने अब आरोपी की पहचान बताने या उसका सुराग देने वाले पांच हजार इनाम की घोषणा कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज और वहां पर मौजूद दुकानदारों के मुताबिक युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया और जब छात्रा ने इसका विरोध किया और हल्ला मचाया तो युवक ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.इसके बाद वहां मौजूद लोगों और दुकानदार जमा हो गए.खुद को अकेले पड़ता देख युवक छात्रा को देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया.राजधानी रांची में  छात्राओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ की घटनाओं में वृद्धि के बाद  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-