झारखंड में हेमन्त सोरेन कैबिनेट का विस्तार, 5 मंत्री रिपीट, 11 ने मंत्रियों ने ली शपथ, जेएमएम-कांग्रेस ने 50 प्रतिशत मंत्रियों को बदला

झारखंड में हेमन्त सोरेन कैबिनेट का विस्तार, 5 मंत्री रिपीट

प्रेषित समय :14:22:00 PM / Thu, Dec 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांची. झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 दिन बाद आज राजभवन के अशोक उद्यान में 11 मंत्रियों ने शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हे शपथ दिलाई. नई सरकार में 5 मंत्रियों को रिपीट किया गया है. वही जबकि JMM व कांग्रेस ने अपने 50 प्रतिशत मंत्रियों को बदला है.

खासबात यह है कि राज्य के गठन के बाद पहला मौका है जब फारवर्ड कोर्ट से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है. इससे पहले एक या दो मंत्री हमेशा फारवर्ड कोटे से बनते रहे हैं. पिछली बार गढ़वा से चुनाव जीते मिथिलेश ठाकुर ब्राह्मण चेहरे के तौर पर मंत्री बने थे. इस बार वह चुनाव हार गए हैं. इसके बाद INDIA ब्लॉक ने फारवर्ड कोटे को खत्म कर दिया है. ऐसा कहा जाता है कि फारवर्ड BJP के परंपरागत वोटर हैं. इस कारण से भी हेमंत सोरेन सरकार ने महत्व नहीं दिया. हालांकि इस कोटे से मंत्री पद की रेस में चुन्ना सिंह व अनंत देव प्रताप का नाम चर्चा में था. मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से 6,  कांग्रेस से 4 व राजद से एक विधायक मंत्री बने हैं. JMM के हफीजुल हसन ने उर्दू में शपथ ली, अन्य 10 मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली.

JMM ने नई कैबिनेट में तीन मंत्रियों को रिपीट किया है. चाईबासा से विधायक दीपक बिरुवा, घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन व मधुपुर से विधायक हफीजुल हसन अंसारी इस बार भी मंत्री बने हैं. तीनों हेमंत सोरेन की पिछली सरकार में मंत्री थे. वहीं पार्टी ने तीन नए चेहरों गिरिडीह से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गोमिया से विधायक योगेंद्र प्रसाद व बिशुनपुर से विधायक चमरा लिंडा को मौका दिया है. योगेंद्र कुर्मी यानी महतो समाज से आते हैं और हेमंत सोरेन के काफी करीब हैं.

प्रोटेम स्पीकर के रूप में स्टीफन मरांडी ने ली शपथ

राज्यपाल संतोष गंगवार ने सबसे पहले प्रो स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इसके बाद कैबिनेट मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव उपस्थित हैं.

कांग्रेस के दो नए तो दो पुराने चेहरों को अवसर दिया-

कांग्रेस कोटे से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर व मांडर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मंत्री बनीं है. इरफान अंसारी हेमंत सोरेन की पिछली कैबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री थे. जबकि दीपिका पांडे सिंह कृषि मंत्री थीं. पार्टी ने राधाकिशोर व शिल्पी नेहा को पहली बार मंत्री बनाया है.

राजद से संजय यादव को मंत्री बनाया-

झारखंड सरकार में राजद ने अपने यादव वोटबैंक को साधने का प्रयास किया है. पार्टी ने अपने कोटा से गोड्डा विधायक संजय यादव को मंत्री बनाया है. वह लालू यादव के काफी भरोसेमंद हैं. बिहार चुनाव को देखते हुए संजय यादव का मंत्री बनना राजद के लिए फायदेमंद है. यादव 15 साल बाद चुनाव जीते हैं. इससे पहले वह 2009 में गोड्डा से राजद के टिकट पर ही जीते थे. अभी पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं.

यहां से सबसे अधिक कैबिनेट मंत्री

नई सरकार में सबसे अधिक संथाल परगना से 4 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. जेएमएम व कांग्रेस ने दो-दो मंत्री पद दिया है. 2024 विधानसभा चुनाव में संथाल की 18 सीटों में से इंडिया ब्लॉक ने 18 में से 17 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी.

कोल्हान-दक्षिणी-उत्तरी छोटानागपुर से 2-2 मंत्री-

नई सरकार में कोल्हान, उत्तरी छोटानागपुर व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से 2-2 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. कोल्हान के दोनों मंत्री पिछली सरकार में भी थे. दक्षिणी छोटानागपुर से बनने वाले दोनों मंत्री पहली बार बने हैं. वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से भी दोनों नए मंत्री बनाए गए हैं. इंडिया ब्लॉक ने कोल्हान की 14 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहां भाजपा सिर्फ सरायकेला से जीत सकी थी. वहां से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कमल खिलाया था. जबकि  सहयोगी जदयू जमशेदपुर पश्चिम से जीत दर्ज की थी. कोल्हान आदिवासी बेल्ट है जहां जेएमएम की मजबूत पकड़ है.

वहीं दक्षिणी छोटा नागपुर की 15 में से 13 सीटों पर इंडिया ब्लॉक ने जीत दर्ज की. इस बार यहां से दो मंत्री बने हैं. कांग्रेस ने बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की तो जेएमएम ने चमरा लिंडा को पहली बार मंत्री बनाया है. जबकिए उत्तरी छोटानागपुर की 25 सीटों में से इंडिया ब्लॉक ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ये इलाका भाजपा का मजबूत गढ़ है. एनडीए ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहां कास्ट फैक्टर पर राजनीति होती है. यही कारण है कि महतो समाज से आने वाले योगेंद्र प्रसाद व वैश्य समाज से आने वाले सुदिव्य कुमार सोनू को मंत्री बनाया गया है.

पलामू से सिर्फ एक मंत्री-

नई सरकार में पांचों प्रमंडलों से मंत्री बनाया गया है. पलामू को सिर्फ एक मंत्री पद मिला है. कांग्रेस ने छतरपुर से विधायक राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनाया है. ये एससी समाज से आते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-