MP: भोपाल में तलाक के पेपर तैयार होने से पहले ASI ने की पत्नी-लेखाधिकारी साली की हत्या, आरोपी मंडला से गिरफ्तार

MP: भोपाल में तलाक के पेपर तैयार होने से पहले ASI ने की पत्नी-लेखाधिकारी साली की हत्या, आरोपी मंडला से गिरफ्तार

प्रेषित समय :14:53:03 PM / Wed, Dec 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला/ भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित ऐशबाग क्षेत्र में ASI योगेश मरावी ने अपनी साली मेघा व पत्नी विनीता की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद एएसआई कार से मंडला भागकर आ गया. पुलिस ने पिंडरई नैनपुर जिला मंडला से ASI योगेश व उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. योगेश के अपनी पत्नी विनीता से रिश्ते बिगड़ चुके थे, घटना के दिन तलाक  के पेपर तैयार होना थे, इससे पहले योगेश ने पत्नी व साली की हत्या कर दी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंडला में पदस्थ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) योगेश मरावी की करीब 8 साल पहले विनीता मरावी से शादी हुई थी. शादी के बाद से दोनों के बच्चे नहीं हुए, करीब तीन साल से दोनों के रिश्तों में मनमुटाव शुरु हो गया. यहां तक कि विनीता अपनी बहन मेघा उईके के साथ भोपाल स्थित ऐशबाग क्षेत्र में रहने लगी. इसके बाद भी ASI योगेश अपने बिगड़ चुके रिश्तों को सुधारने के प्रयास करता रहा, परिवार के सदस्य भी दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव को खत्म करने के लिए काउंसिलिंग की कोशिश कर रहे है.

लेकिन दीवाली के त्यौहार के वक्त दोनों के बीच रिश्ते और ज्यादा बिगड़ गए, जिसके चलते योगेश ने विनीता से तलाक लेने का बन बना लिया. बीती दोपहर के वक्त तलाक के पेपर तैयार होना थे, इससे पहले योगेश कार से अपने ड्राइवर के साथ 11 बजे के लगभग ऐशबाग स्थित फ्लैट पहुंचा. जहां पर  उसने घर में काम करने वाली महिला को धक्का देकर बाहर किया. इसके बाद अंदर जाकर पत्नी विनीता मरावी व साली मेघा उईके की चाकू मार-मार कर हत्या कर दी.

घर के अंदर से बचाओ बचाओं की आवाज सुनकर काम करने वाली महिला ने शोर मचाकर पड़ोसियों की मदद मांगी लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद महिला ने सूचूना पर पुलिस पहुंच गई, इससे पहले योगेश कार से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV कैमरे से फुटेज निकाले तो देखा कि योगेश मरावी कार से ड्राइवर के साथ आया था. पुलिस ने  ASI  योगेश मरावी की फोटो मंडला सहित अन्य जिलों की पुलिस को भेजी, इसके बाद नैनपुर जिला मंडला पुलिस ने योगेश को ड्राइवर सहित  गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस को सूचना दी.

योगेश को पत्नी से बात नहीं करने देती थी साली-

इस मामले में चर्चा यह भी है कि दोनों की शादी को आठ साल हो गए थे, योगेश अपनी पत्नी विनीता को घर ले जाना चाहता था, लेकिन साली मेघा उईके अपनी बहन विनीता को योगेश से बात करने नहीं देती थी. जिसके चलते योगेश परेशान रहा, उसकी नाराजगी पत्नी विनीता से ज्यादा साली मेघा से थी. मेघा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में वित्त लेखाधिकारी थी. योगेश की उससे नाराजगी पर पुलिस ने कहना जांच चल रही है. हमारे सामने फिलहाल ऐसा पॉइंट नहीं आया है.

मंडला में तैनात था एएसआई-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एएसआई योगेश मरावी मंडला में पदस्थ रहा, वहीं पत्नी विनीता उम्र 35 वर्ष अपनी बहन मेघा उईके के साथ भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में रह रही थी. योगेश अपनी पत्नी विनीता को मंडला लेकर जाना था. घटना के बाद योगेश कार से मंडला आ गया था, यही से पुलिस ने योगेश व उसके ड्राइवर को कार सहित बंदी बना लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-