- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मासिक कृष्ण जन्माष्टमी - 22 दिसम्बर 2024, रविवार
* मासिक कृष्ण जन्मोत्सव - 00:05 से 00:58, 23 दिसम्बर 2024
* कृष्ण अष्टमी प्रारम्भ - 14:31, 22 दिसम्बर 2024
* कृष्ण अष्टमी समाप्त - 17:07, 23 दिसम्बर 2024
श्रीविष्णु के विविध स्वरूपों की नामावली का प्रतिदिन प्रात: स्मरण करने से कामयाबी के रास्ते खुल जाते हैं...
अच्युतं, केशवं, राम, नारायणं, कृष्ण, दामोदरं, वासुदेवं हरे.
श्रीधरं, माधवं, गोपिका वल्लभं, जानकी नायकं श्री रामचन्द्रं भजे..
श्रीकृष्ण के भक्त प्रत्येक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं, श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप में सजाया-संवारा जाता है. जीवन में विविध उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है, इसी क्रम में जीवन में खुशियों के लिए बाल स्वरूप श्रीकृष्ण की पूजा करें!
धर्मधारणा के अनुसार... जीवन में सांसारिक समस्याओं से मुक्ति चाहिए तो श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना सर्वोत्तम है.
जीवन में अलग-अलग तरह की समस्याओं, परेशानियों से मुक्ति के लिए श्रीविष्णु के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है...
* श्रीहरि के नाम जाप से पाप मुक्ति मिलती है.
* प्रजापति के नाम जाप से मंगल कार्य सम्पन्न हो जाते हैं.
* चक्रधर की आराधना से विजय प्राप्त होती है.
* त्रिविक्रम के स्मरण से उद्देश्यपूर्ण यात्राएं सफल होती हैं.
* श्रीविष्णु के नाम जाप से औषधि का प्रभाव बढ़ जाता है.
* दामोदर के स्मरण से बंधन-मुक्ति मिलती है.
* नृसिंह का नाम शत्रुओं के षड्यंत्र से रक्षा करता है.
* ऋषिकेश का नाम भयमुक्त करता है.
* श्रीराम पूजन विजय देने वाला है.
* वासुदेव का स्मरण प्राकृतिक प्रकोपों से बचाता है.
* सर्वेश्वर का स्मरण सार्वजनिक जीवन में सफलता प्रदान करता है.
* बलभद्र का नाम जाप निर्विघ्न कार्य सिद्धि प्रदाता है.
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग, 19 दिसम्बर 2024
शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081, अमान्त महीना मार्गशीर्ष, पूर्णिमान्त महीना पौष, वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि चतुर्थी - 10:02 तक, नक्षत्र अश्लेशा - 02:00, (20 दिसम्बर 2024) तक, योग वैधृति - 18:34 तक, करण बालव - 10:02 तक, द्वितीय करण कौलव - 22:19 तक, सूर्य राशि धनु, चन्द्र राशि कर्क - 02:00, (20 दिसम्बर 2024) तक, राहुकाल 13:50 से 15:10, अभिजित मुहूर्त 12:08 से 12:51
गुरुवार चौघड़िया, 19 दिसम्बर 2024
दिन का चौघड़िया
शुभ - 07:09 से 08:29
रोग - 08:29 से 09:49
उद्वेग - 09:49 से 11:09
चर - 11:09 से 12:30
लाभ - 12:30 से 13:50
अमृत - 13:50 से 15:10
काल - 15:10 से 16:30
शुभ - 16:30 से 17:50
रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 17:50 से 19:30
चर - 19:30 से 21:10
रोग - 21:10 से 22:50
काल - 22:50 से 00:30
लाभ - 00:30 से 02:10
उद्वेग - 02:10 से 03:50
शुभ - 03:50 से 05:30
अमृत - 05:30 से 07:09
चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें. अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है. यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है. अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है. आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नया स्वरूप देंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण आपके मन को अस्वस्थ करेंगे. शारीरिक थकान महसूस होगी. संतान की समस्या आपको परेशान करेगी. गलत रूप से धन खर्च होगा. प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें.
वृष राशि:- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा. आपको आज निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा. अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं. झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध और वाणी पर संयम रखें. पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा. आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. अत्यधिक मनोमंथन करने से मानसिक थकान अनुभव करेंगे . ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेंगे.
मिथुन राशि:- आज दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आज आप घूमने-फिरने और मनोरंजन के पीछे समय बिताएंगे. स्वजनों तथा मित्रों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. सिनेमा, नाटक या बाहर भोजन करने जाने का कार्यक्रम आपको आनंदित करेंगे. कलाकार एवं कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है. वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता स्थापित की जा सकती है. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा.
कर्क राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेग. आपका आज का दिन परोपकार और सद्भावनाओं में बीतेगा. सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है. मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. इस कारण सभी कार्य सफलता से कर सकेंगे. सत्कार्य करने के फलस्वरूप शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
सिंह राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है. आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी. आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा. इससे नए सम्बंधों में सद्भाव बढ़ने की भी संभावना है. विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से उनके लिए आज अच्छा दिन है. परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे. आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है.
कन्या राशि:- आपको आज संभलकर चलने की आवश्यकता है.खासकर भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से सम्बंध बनाने से आपको बचना होगा. पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, इसलिए उनसे भी दूर रहिएगा. किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है. अधिक विचारों के कारण हो रही मानसिक थकान से नींद न आए, ऐसा भी हो सकता है और इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है. मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें कौटुंबिक संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहिएगा. प्रवास भी टालने में ही भलाई है.
तुला राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आज आप प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे. नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं. मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. मित्रों से सहयोग मिलेगा. कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे. सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी. प्रवास भी आनंदमय होगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
वृश्चिक राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है. आज आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बिता सकेंगे. उनका सहयोग भी अच्छा मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा. फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे. कार्य का व्यवस्थित आयोजन करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. अत: सतर्क रहें.
धनु राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आप वाक्चातुर्य से मीठे सम्बंध बना सकेंगे. जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे. वैचारिक रूप से समृद्धि बढ़ेगी. शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा. शुभ समाचार मिलने से तथा प्रवास होने के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा. कार्य स्थल पर खुशी का अनुभव होगा. मित्रों से सहयोग मिल सकता है.
मकर राशि:- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें सावधानी पूर्वक शुरू करने की आवश्यकता है. आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. आपकी वाणी और वर्तन से किसी को भ्रांति न हो उसकी सावधानी रखिएगा. अपने क्रोध पर संयम रखिएगा. आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है.
कुम्भ राशि:- आपके लिए आज का दिन शुभ है. लाभ के संयोग बन रहे हैं. मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा. नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी. उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. साथियों से भरपूर सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.
मीन राशि:- आपका आज का दिन बहुत अच्छे से बीतेगा. आज आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी. स्वास्थ्य बना रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. पिता तथा सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा. आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी कर सकेंगे. व्यापार-धंधे हेतु प्रवास की संभावना है. अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.