पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी विधानसभा में भी आज बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों ने अंबेडकर की फोटो हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी की. शाह के बयान को डॉ अंबेडकर का अपमान बताया और अमित शाह से माफी मांगने की मांग की है.
इससे पहले दोपहर में लंच के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ हुई धक्का-मुक्की व राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर चर्चा की मांग की. इस पर अध्यक्ष ने इनकार कर दिया. सत्ता पक्ष से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल व राकेश सिंह ने इसका विरोध किया. मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि वस्तु स्थिति मीडिया में चल रही है कि वहां संसद में जो नेता प्रतिपक्ष हैं उन्होंने भाजपा सांसद को धक्का दिया. यह शर्मनाक बात है.
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से इस बात के लिए माफी मांगने की मांग की. इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया. विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल व ध्यानाकर्षण के बाद मध्यप्रदेश माल, सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक 2024, विधानसभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन विधेयक 2024 तथा मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष वेतन तथा भत्ता संशोधन विधेयक 2024 सर्वसम्मति से पारित किए गए.
इन विधेयकों के पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष वेतन तथा भत्ते से होने वाली आमदनी पर लगने वाले इनकम टैक्स की राशि खुद जमा करेंगे. विधेयकों पर चर्चा के बाद आज खाद संकट पर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को नियम 139 के अंतर्गत लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए अनुमति दी है.
खडग़े से धक्का-मुक्की पर कांग्रेस का वाकआउट-
दोपहर में लंच के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने शून्य काल की सूचना विधायकों से पढ़वाई. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ हुई धक्का-मुक्की व राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर चर्चा की मांग की. इसे अध्यक्ष ने इनकार कर दिया?.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-