पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी में रहने वाली युवती कनक परोहा ने मुम्बई की कंपनी एसपे में अपने ही बॉस के साथ अफेयर रचा डाला. इस बात की खबर जब कंपनी की अन्य को-फाउंडर (बॉस की पत्नी) को लगी तो उन्होने युवती कनक को कम्पनी से निष्कासित करने के निर्देश तुरंत जारी कर दिए.
युवती ने निष्कासन के बाद भी ऑफिस जाना बंद नहीं किया. जिसपर बॉस की पत्नी द्वारा अपनी 10 वर्षीय बेटी व अपने वैवाहिक जीवन बचाने के लिए युवती कनक व उनके माता-पिता को कई बार समझाइश देकर दूर करना चाहा लेकिन युवती ने स्वयं के लाभ को देखते हुए किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया. बल्कि युवती ने उल्टा मुंबई के अम्बोली पुलिस थाने में पूर्ण रूप से स्वयं के बारे में गलत जानकारी बता कर कम्पनी मालिक व अपने बॉस की पत्नी के विरुद्ध ही आवेदन दे डाला.
यहां तक कि युवती द्वारा बॉस के साथ अफेयर रचाने की खबर उसकी माता के भी संज्ञान में लाया गया लेकिन मां ने भी खास रुचि न दिखाते हुए उल्टा अपनी ही बेटी का पक्ष लिया. युवती द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताडऩा झेल रही बॉस की पत्नी ने परेशान होकर अपनी दस वर्षीय बेटी को लेकर इंदौर के भंवरकुआ थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-