1 अप्रैल से शनिदेव आ रहे है मीन राशि में, सभी राशियों पर प्रभाव

1 अप्रैल से शनिदेव आ रहे है मीन राशि में, सभी राशियों पर प्रभाव

प्रेषित समय :18:19:09 PM / Fri, Dec 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

1 अप्रैल 25 से शनि महाराज अपनी मूल  त्रिकोण राशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि राशि में  अगले ढाई वर्ष तक भ्रमण करेंगे.
*मेष राशि के लिए शनिदेव साढ़े साती का प्रथम ढैया प्रारंभ करेंगे, धन से जुड़ी समस्या देंगे, लेकिन रोग ऋण शत्रुओं का नाश करेंगे समस्या करेंगे.
*वृष राशि के लिए नौकरी, रोजगार तथा राज्यपक्ष उत्तम लाभ देंगे, आर्थिक क्षेत्र में उत्तम सफलता का योग.
*मिथुन राशि के लिए शनि महाराज सबसे उत्तम परिणाम देने वाले है, नौकरी, कामकाज और विदेश से जुड़े कार्यों में बंपर सफलता का योग.
*कर्क राशि के लिए शनि महाराज आर्थिक क्षेत्र में भाग्वर्धक परिणाम देंगे.
*सिंह राशि के लिए शनि का आठवां ढैया आर्थिक  कार्यों  में कष्ट में वृद्धि करेंगे,गुरु कृपा से सभी कार्य करें.
*कन्या राशि को सप्तम भाव  का शनि रोजगार , व्यापार अच्छी  सफलता दे सकता है.
*तुला राशि के लिए शनिदेव छठे स्थान मे अति शुभ परिणाम  देंगे , रोग, ऋण और शत्रु पस्त होंगे.
*वृश्चिक राशि के लिए शनि का ढैया समाप्त होगा, आर्थिक कार्यों में सावधानी से कार्य करें.
*धनु  राशि के लिए शनि महाराज सबसे उत्तम परिणाम देने वाले है, नौकरी, कामकाज और विदेश से जुड़े कार्यों में बंपर सफलता का योग.
*मकर राशि के लिए शनि महाराज की  सादर साती समाप्त होगी, बल वृद्धि होगी.
*कुंभ राशि के लिए शनिदेव आर्थिक उन्नति प्रदान करेंगे बैंक और कुटुंब में वृद्धि होगी.
*मीन राशि को लग्न  का शनि और मध्यकाल 
परीक्षा का समय रहेगा, धैर्य से समय गुजारें.
*उपाय* कलयुग में शनि महराज कर्म प्रधान और न्याय के देवता है, इसलिए ईमानदारी से कड़ी मेहनत करे, कैसी भी परिस्थिति हो, भगवान श्रीराम और रामदूत का स्मरण कर सब कार्य करे, सफलता मिलेगी.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"*
मां कामख्या साधक, जन्मकुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री 
9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-