रांची. झारखंड राज्य आवास बोर्ड क्रिकेट स्टार एमएस धोनी को नोटिस भेजने की तैयारी में है. हाउसिंग बोर्ड के इस कदम से धोनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हाउसिंग बोर्ड का यह नोटिस राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित उनके घर को लेकर है.
यह प्लॉट महेंद्र सिंह धोनी को राज्य सरकार ने दिया था, जहां उन्होंने आलीशान घर बनवाया था. अब धोनी रांची के सिमलिया स्थित अपने निजी फार्म हाउस में रहते हैं, जबकि हरमू के प्लॉट पर लैब खुल रही है.
आवासीय प्लॉट का व्यावसायिक उपयोग ठीक नहीं
आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि धोनी को खेल के क्षेत्र में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार ने आवासीय प्लॉट दिया था, लेकिन अब इस आवासीय प्लॉट का व्यावसायिक उपयोग नियमों के खिलाफ होगा, इसलिए उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय को भी नोटिस
संजय पासवान ने बताया कि बोर्ड ऐसे मामलों में पहले भी कार्रवाई कर चुका है. कई लोगों को नोटिस भेजा गया है. कुछ के प्लॉट भी कैंसिल किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हरमू रोड में जिस प्लॉट पर भाजपा का प्रदेश कार्यालय है, उसका भी दुरुपयोग हो रहा है. इस मामले में भी बोर्ड की ओर से पहले ही नोटिस दिया जा चुका है.
धोनी को 2009 में तोहफे में मिला था आवासीय प्लॉट
एमएस धोनी ने रांची को क्रिकेट की दुनिया में मशहूर किया, जिसके बाद साल 2009 में एमएस धोनी को झारखंड सरकार की ओर से आवासीय प्लॉट तोहफे में दिया गया था. यहां एमएस धोनी ने शानदार घर बनवाया और कई सालों तक वे यहां रहे. लेकिन बाद में वे सिमलिया स्थित अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए.
रिहायशी प्लॉट पर कमर्शियल काम गलत
धोनी का हरमू रोड स्थित घर कई सालों तक सुरक्षा गार्ड के सहारे खाली रहा. अब उनके पुराने घर को क्लीनिक लैब में बदला जा रहा है. इसकी जानकारी जब हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन को हुई तो उन्होंने जांच के आदेश दिए. जांच में यह देखा जाएगा कि धोनी को रिहायशी प्लॉट मिला या कमर्शियल. अगर रिहायशी प्लॉट पर कमर्शियल काम हो रहा है तो यह गलत है.