जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में वस्तु एवं सेवा कर (त्रस्ञ्ज) परिषद की 55वीं बैठक चल रही है. इस दौरान कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जो सीधा आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. पुरानी कार पर टैक्स 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. यह ईवी पर भी लागू होगा. इसके साथ ही एएसी ब्लॉक, फोर्टिफाइड चावल और फ्लेवर्ड पॉपकॉर्न पर भी बड़े फैसले लिए जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिषद 50 प्रतिशत से अधिक फ्लाई ऐश वाले ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (एएसी) ब्लॉक एचएस कोड 6815 के अंतर्गत आएंगे. इनपर 18 प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इससे फ्लाई ऐश की खपत को बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में पुरानी कारों बिक्री पर टैक्स की दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी गई है. इसमें इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक गाडिय़ां भी शामिल हैं. इससे आपके लिए पुरानी कार खरीदना महंगा हो जाएगा.
परिषद ने मौजूदा रियायतों को जटिल बनाने की जगह फोर्टिफाइड चावल कर्नेल के लिए त्रस्ञ्ज संरचना सरल बनाने की सिफारिश की है. ऐसे चावल पर जीएसटी को 5% तक कम किया गया है.
नानकीन जैसा दिखे तो पॉपकॉर्न पर लगेगा 5 फीसदी जीएसटी
रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर लगने वाले टैक्स के बारे में भी स्पष्टीकरण दिया गया है. अगर पॉपकॉर्न में नमक और मसाले मिलाए गए हैं और यह नानकीन जैसा दिखता है तो उसपर 5 फीसदी GST लगेगा. अगर यह इसके अलावा किसी और रूप में बेचा जाता है तो उसपर 12 फीसदी GST लगेगा. हालांकि अगर पॉपकॉर्न में चीनी मिलाया जाता है जैसा कि कारमेल पॉपकॉर्न तो इसपर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. परिषद ने बीमा से संबंधित मामलों पर निर्णय को आगे की जांच के लिए स्थगित कर दिया है. इस विषय पर मंत्रिसमूह (जीओएम) की बैठक के दौरान कोई आम सहमति नहीं बन पाई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-