इस्लामाबाद. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि आठ जवान घायल हो गए. इस हमले के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला लिटा सर क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर देर रात हमला हुआ है. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इसमें हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए.
हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस हमले के बाद एक पुलिस अधिकारी ने द खोरासान डायरी बयान दिया है. जिसके मुताबिक, लिटा सर क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर यह हमला देर रात हुआ था. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा एक ऐसा इलाका है, जहां आए दिन हमले होते रहते हैं.
यह इलाका अफगानिस्तान से लगती सीमा पर है. खबर के मुताबिक, यहां दिन-ब-दिन हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान इन हमलों के लिए तहरीक ए तालिबान को ठहराता रहा है. साथ ही, यह भी आरोप लगाता है कि अफगान तालिबान सरकार अफगानिस्तान में टीटीपी के लड़ाकों को पनाह दे रहे हैं.