दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में डीएसपी ने डॉक्टर की पत्नी से रेप किया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी एसडीओपी महिला का रिश्तेदार है, इसलिए घर में आना-जाना लगा हुआ था. आरोपी ने पहले महिला को पीटा, फिर दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद मोहन नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी तोमेश वर्मा सुकमा जिले के जगरगुंडा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ है. पीडि़त महिला के मुताबिक जुलाई 2020 में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में घर आया था. अपने परिवार के साथ उनके घर में रुका भी था. इसी दौरान महिला को देखकर तोमेश की नीयत बिगड़ी.
घर में अकेली पाकर किया दुष्कर्म
पीडि़ता का आरोप है कि, 4 महीने पहले 31 अगस्त 2024 को शाम 7.30 बजे तोमेश उसके घर पहुंचा. उस दिन महिला घर पर अकेली थी. उसका डॉक्टर पति किसी काम से पाटन और बेटा ट्यूशन गया था. महिला ने तोमेश से कहा कि, घर में कोई नहीं है, इसके बाद भी वह जबरन घर में घुस गया. पीडि़ता ने बताया कि घर में घुसते ही डीएसपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट की और जबरन संबंध बनाए. रेप की वारदात के बाद ष्ठस्क्क तोमेश वहां से भाग गया.
पत्नी ने डॉक्टर पति को बताई आपबीती
महिला ने बताया कि, जब उसका पति पाटन से लौटा तो उसने पूरी आपबीती बताई. पति-पत्नी ने पहले तो यह सोचकर बात दबाई कि इससे बदनामी होगी, लेकिन उस वारदात के बाद महिला एकदम चुपचाप रहने लगी. महिला किसी से ढंग से बातचीत भी नहीं करती थी. यह सब देखकर पति ने उसे थाने में स्नढ्ढक्र दर्ज कराने को कहा. इसके बाद पति-पत्नी दोनों मोहन नगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी डीएसपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
मामले में पुलिस ने कहा कि पीडि़ता की शिकायत मिली है, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है. महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक आरोपी डीएसपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-