पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सदर क्षेत्र में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर एक युवक ने अपने दोस्तों व गर्लफे्रंड के साथ मिलकर युवती पर हमला कर दिया. यहां तक कि युवती के नाबालिग भाई को भी अपहरण कर चप्पलों से पीटा. पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत करते हुए युवती वेदांशी खरे ने बताया कि उसके घर के पास ही रहने वाला अमीन नामक युवक किराए के घर में रहने वाले साहिल व उसकी गर्लफे्रंड के साथ मिलकर सरेराह गांजा पीते है. आए दिन गांजा पीकर हंगामा किए जाने से परेशान युवती ने उनका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजकर कार्यवाही की मांग की. खबर मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे इससे पहले आरोपी भाग चुके थे. इसके बाद से ही आरोपी बदला लेने की फिराक में रहते. बीती रात साहिल अपने साथियों के साथ वेदांशी के घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया.
घटना को लेकर जब वेदांशी एसपी आफिस पहुंची तो साहिल ने उसके छोटे भाई का अपहरण कर लिया और घमापुर क्षेत्र ले जाकर चप्पलों से बुरी तरह पीटा, यहां तक कि धमकी दी यदि शिकायत वापस नही ली तो भविष्य में और भी बुरा होगा. वेदांशी ने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि अपराध की शिकायत करना गलत है तो भविष्य में कभी कोई शिकायत भी नहीं करने आएगा. अब वेदांशी व उसके परिवार को शिकायत वापस लेने के लिए धमकियां दी जा रही है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगें.