पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस गोल्ड लोन ब्रांच में 21 लाख 63 हजार रुपए के लगभग 309.43 ग्राम सोने के जेवरों की चोरी का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया है. यहां पर आडिट करने आए आडिटर ने ही पॉलिथीन काटकर जेवर चोरी किए और होटल में एक बोरी के नीचे छिपा दिए थे. उक्ताशय की जानकारी कोतवाली थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने चर्चा में दी है.
कोतवाली प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि 24 दिसंबर को एचबीडी फाइनेंशियल सर्विसेज के ब्रांच मैनेजर विशाल पिता रमेश भारद्वाज ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि जबलपुर से आए गोल्ड इंस्पेक्टर अजीत सिंग के गोल्ड लोन का ऑडिट करते समय दो गोल्ड पैकेट में लगभग 309.43 ग्राम सोना कम होना बताया गया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी.
जांच के दौरान जब ब्रांच के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो आडिटर अजीत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई. वह आडिट के वक्त कुछ छिपाते हुए नजर आया. जिसपर कोतवाली पुलिस ने आडिटर से पूछताछ की तो उसने सोने के जेवर चोरी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आडिटर अजीत सिंह की निशानदेही पर नरसिंहपुर रोड स्थित होटल गुरुकृपा से चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए. अजीत सिंह इसी होटल में ही रुका था. टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सीधी निवासी अजीत पिता गनपत सिंग कौशिक उम्र 38 वर्ष एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में गोल्ड इंस्पेक्टर है.
वह 18 जिलों में जाकर गोल्ड लोन ऑडिट करता था. उसने छिंदवाड़ा में पैकेट को नीचे से काटकर 5 नग सोने के कंगन, एक सोने की चैन, 2 सोने के नैकले, 8 नग सोने के टाप्स, 3 नग सोने की चैन निकालकर शेष आभूषणों को पैकेट में रखकर टेप से चिपका दिया था. पुलिस ने आरोपी आडिटर अजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अजीतसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-