पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह में जबलपुर नाका स्थित राधिका पैलेस में आयोजित सगाई कार्यक्रम से 50 लाख रुपए के जेवरों से भरा लेकर भागे चार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में एक आरोपी की मौत हो गई, दो को पुलिस ने पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी कार लेकर भाग निकला. पकड़े गए घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया.
बताया गया है कि दमोह में जबलपुर नाका के समीप राधिका पैलेस में सेठ परिवार क ा सगाई कार्यक्रम रहा. मेहमानों का आना जाना लगा रहा, इस बीच कार से आए चार बदमाश अंदर घुसे और कमरे में रखा 50 लाख रुपए के सोने के जेवरों से भरा बैग चोरी कर भाग निकले. बैग न मिलने से सगाई कार्यक्रम में हड़कम्प मच गया. चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल पहुंच गए, जिन्होने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो देखा कि चार युवक बैग ले जाते दिख रहे है. इसके बाद पता चला कि आरोपी कार से भाग निकले, चोर जब घाट पिपरिया से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
दुर्घटना में एक आरोपी युग सिसोदिया गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे राह चलते लोगों ने दमोह के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीमें तलाश में जुटी रही. इस बीच खे. आरोपी एक कार में फरार हो गएए लेकिन दमोह जिले के घाट पिपरिया के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी को संदिग्ध लगे तत्काल अधिकारियों को खबर दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होने वारदात स्वीकार ली. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया जेवरों से भाग बरामद किया गया है.
वहीं दूसरी ओर आरोपियों की मदद करने वाले युवक अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह कटनी की ओर से लौट रहा था, इस दौरान घाट पिपरिया के पास तीन लड़कों ने रोककर रोते हुए मदद मांगी. कहा कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है, अस्पताल पहुंचा दे. अभिषेक उस वक्त चोरी की घटना से अंजान रहा, उसने एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों के इलाज करने से मना करने पर जिला अस्पताल लेकर आए. यहां पर पुलिस कर्मी राजेश ठाकुर को संदेह हुआ तो टीआई को खबर दी. पुलिस अधिकारियों को पीडि़त पक्ष देवेन्द्र व उनके बेटे आकाश सेठ ने बताया कि बैग में 50 लाख रुपए के जेवर थे, जिसमें 70 प्रतिशत पुश्तैनी रहे बाकी नए जेवर खरीदे थे. पुलिस के समक्ष खरीददारी के बिल भी पेश किए गए थे. पुलिस अधिकारियों का कहना हे कि आरोपी राजगढ़ के कडिय़ा गांव के है जो शादी समारोह में घुसकर वारदात को अंजाम देते है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-देवेन्द्र व सोनू
-फरार आरोपी रितिक
-सड़क दुर्घटना में एक आरोपी युग सिसोदिया की मौत