JABALPUR: पुलिस को देखते ही पहाड़ी से कूदा बदमाश घायल, तलाशी लेने पर पिस्टल मिली, घर में घुसकर की थी लूट की वारदात

JABALPUR: पुलिस को देखते ही पहाड़ी से कूदा बदमाश घायल

प्रेषित समय :15:13:40 PM / Wed, Dec 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मड़ई व्हीकल स्टेट में उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई. जब पुलिस को देखते हुए लूट का आरोपी प्रवीण रजक भागा और पहाड़ी से कूद गया. जिससे उसके हाथ, पैर व मुंह में चोट आई. पुलिस ने आरोपी प्रवीण की तलाशी लेते हुए एक पिस्टल व कारतूस बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराधिक प्रवृति के तत्व प्रवीण रजक ने करीब एक माह पहले अपने साथियों के साथ रांझी क्षेत्र में एक घर में घुसकर पिता व पुत्र पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद प्रवीण व उसके साथी नगदी दो हजार रुपए सहित अन्य सामान लूटकर भाग निकले. पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया और तलाश में जुटे रहे. बीती रात प्रवीण मड़ई व्हीकल क्षेत्र में घूम रहा था, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए. जिन्हे देख प्रवीण ने दौड़ लगा दी.

पीछा ने भी पकडऩे के लिए पीछा किया तो भागते हुए पहाड़ी पर पहुंच गया जहां से छलांग लगा दी. पहाड़ी से कूदने के कारण प्रवीण के हाथ, पैर व मुंह में चोटें आई. पुलिस ने घायल प्रवीण की तलाशी लेते हुए एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद कर उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रवीण रजक अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट , आम्र्स एक्ट आदि के 12 अपराध पंजीबद्ध है .  आरोपी केा पकडऩे में एएसआई मनीष कुमार जाटव, प्रधान आरक्षक हरिओम तिवारी, आरक्षक राजकुमार , भूपेन्द्र, अर्पित, मनीष, संतोष, रंजीत की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-