JABALPUR: नाला में गिरने से मोटर साइकल सवार युवक की मौत

JABALPUR: नाला में गिरने से मोटर साइकल सवार युवक की मौत

प्रेषित समय :17:01:35 PM / Wed, Dec 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सुहागी अधारताल स्थित नाला में मोटर साइकल सवार युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है.

पुलिस के अनुसार बड़ा साईं मंदिर जयप्रकाश नगर निवासी शैलेष खम्परिया मोटर साइकल से सुहागी होते हुए घर आ रहा था, इस दौरान शैलेष अनियंत्रित होकर नाला में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. कुछ लोगों ने युवक को नाला में मृत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. कुछ लोगों का यहां तक कहना था कि युवक को नाला में फेंका है तो कुछ का कहना था कि अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है, संभवत: गिरने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-