MP: दो माह के बच्चे की मौत से भड़के परिजन, आरोप लगाते हुए कहा टीका लगने के बाद बिगड़ी तबियत..!

MP: दो माह के बच्चे की मौत से भड़के परिजन

प्रेषित समय :17:09:31 PM / Wed, Dec 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित ग्राम बहादुर मेहदवानी में देर रात एक दो माह के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए, उन्होने आरोप लगाया कि टीका लगने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ी है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीका की जांच के लिए जिला टीकाकरण और डॉक्टरों को भेजा है.

इस संबंध में बच्चे की मां रोशनी व पिता रमलू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में ढाई साल के प्रीत को टीका लगाया गया था. घर लेकर गए कुछ देर बाद उसे तेज बुखार आ गया. देर रात एक बजे उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि बच्चे को 5 दिसंबर को बीसीजी का टीका लगा था और बीते दिन पेंटावेलेंट का बूस्टर डोज आंगनबाड़ी में लगाया गया है. आज सुबह माता-पिता सहित अन्य परिजन बच्चे का शव लेकर थाना पहुंच गए. यहां पर उन्होने थानाप्रभारी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-