J&K में बड़ा हादसा: सेेना का वाहन 350 फुट गहरी खाई में गिरा, पांच जवान शहीद और 5 घायल

J&K में बड़ा हादसा: सेेना का वाहन 350 फुट गहरी खाई में गिरा

प्रेषित समय :14:33:51 PM / Wed, Dec 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

श्रीनगर. जवानों को लेकर नियंत्रण रेखा पर स्थित घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहे छह वाहनों के काफिले का एक वाहन फिसल कर करीब 350 फुट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में पांच जवान बलिदान हो गए, जबकि पांच अन्य जख्मी हैं. सभी गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवानों की शिनाख्त की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम 10 जवानों को लेकर 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री के छह वाहनों का काफिला ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा था. इन जवानों को नियंत्रण रेखा पर बनोई की घोड़ा पोस्ट तक ले जाना था. इस बीच करीब 5 बजकर 20 मिनट पर घरोआ के पास ढाई टन वाहन के एक चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी करीब 350 फुट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही सेना व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया.

सेना ने एक्स पर दी श्रद्धांजलि

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, दुर्घटना ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुई. पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है.

पहले भी हुए हैं हादसे

जम्मू-कश्मीर में पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. पिछले साल 29 अप्रैल को राजौरी में सेना की एंबुलेंस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में दो जवान बलिदान हो गए थे. इसके बाद 19 अगस्त 2023 को सेना की गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिरने से 9 जवान बलिदान हुए थे.

आतंकी घटना से इनकार

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, सेना ने जमीनी स्रोतों की पुष्टि के बाद इसे आतंकी घटना की संभावना को खारिज कर दिया. घटनास्थल से लगभग 130 मीटर की दूरी पर सेना की चौकी थी और बैकअप वाहन मुश्किल से 40 मीटर की दूरी पर था.

एलजी ने घटना पर जताया दुख

सड़क हादसे पर दुख जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बलिदानी जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं बहादुर जवानों के परिवार के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-