हेमंत के निर्देश के बाद एक्शन में एसीबी, नेतरहाट स्कूल का अधिकारी पचास हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

हेमंत के निर्देश के बाद एक्शन में एसीबी, नेतरहाट स्कूल का अधिकारी पचास हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रेषित समय :13:54:03 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल/रांची 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एसीबी की टीम रेस में आ गयी है.पलामू एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के सबसे बड़े प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आज गुरुवार को  अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया गया .वह बिल निकासी के एवज में  रिश्वत के रूप में पैसे की मांग कर रहा था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

प्राप्त  जानकारी के मुताबिक अरविंद यादव नामक व्यक्ति नेतरहाट ‌आवासीय विद्यालय में दूध  का सप्लाई करता है. जब दूध सप्लाई करने वाले शख्स को पैसे भुगतान करने की बारी आयी तो स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी ने इसके बदले रिश्वत के तौर पर पैसे की मांग किया.जिससे वह  बहुत परेशान हो गया. अंत में उन्होंने तंग आकर स्कूल के अधिकारी रोशन कुमार बक्शी के खिलाफ पलामू एसीबी से शिकायत दर्ज करवाई.

इसकी  सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर से जांच पड़ताल किया . जिसमें जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है . उसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई. इसके बाद आज गुरुवार को अहले सुबह पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन कुमार बक्शी से संपर्क करने को कहा.पैसे की बात सुनते ही स्कूल के पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाकर पैसे लेने लगा.इस दौरान निगरानी विभाग की टीम वहां पहुंची और आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी को मेदिनीनगर में लाकर पुछताछ किया जा रहा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-