Jharkhand: लोहरदगा में खाई में गिरी एक्सयूवी कार, हादसे में प्रोफेसर समेत 3 लोगों की मौत

Jharkhand: लोहरदगा में खाई में गिरी एक्सयूवी कार

प्रेषित समय :14:36:10 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांची. झारखंड के लोहरदगा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. भंडरा-चट्टी मुख्य मार्ग पर नंदनी पुल के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बीएस कॉलेज लोहरदगा के प्रोफेसर गोस्सनर कुजूर, उनके बेटे डेविड कुजूर और मरकश कुजूर शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के लोग रांची से इलाज कराकर अपने घर लोहरदगा लौट रहे थे. नंदनी पुल और कोटा मोड़ के पास उनकी गाड़ी एक्सयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए.

अस्पताल में मौत की पुष्टि

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है और रिश्तेदार गमगीन हैं.

मृतक डॉक्टर परिणीता के परिवार के सदस्य थे

मृतक परिवार के सदस्य सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर परिणीता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

जांच में जुटी पुलिस

भंडरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा चालक की गलती से हुआ या वाहन में किसी तकनीकी खराबी के कारण. यह घटना लोहरदगा जिले में गहरे शोक और चिंतन का कारण बन गई है. सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता की जरूरत एक बार फिर उजागर हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-