JABALPUR: थाना का हवालात देखकर IG को आया गुस्सा, TI से बोले क्या है ये सब, आपको तो पनिशमेंट मिलना चाहिए..!

JABALPUR: थाना का हवालात देखकर IG को आया गुस्सा

प्रेषित समय :18:12:36 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में थानों का निरीक्षण करने निकले आईजी अनिलसिंह कुशवाह उस वक्त गुस्से में आ गए. जब उन्होने लार्डगंज थाना का हवालात देखा. उन्होने फटकार लगाते हुए टीआई से कहा कि क्या है ये सब, आपको तो पनिशमेंट मिलना चाहिए. इस मौके पर आईजी श्री कुशवाह के साथ एसपी संपत उपाध्याय, एएसपी आनंद कलादगी भी उपस्थित रहे.

आईजी श्री कुशवाह थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए अंदर पहुंचे और जैसे ही उनकी नजर हवालात पर पड़ी तो आग बबूला हो गए. यहां पर फैली गंदगी पर जब टीआई से पूछा तो कहा कि हवालात में मुलजिम रहते है, इसलिए सफाई नही हो पाई है. इतना सुनते ही आईजी अनिल कुशवाह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होने कहा कि आप कैसी बात कर रहे है, इतना गंदा हवालात है कि आपको तो पनिशमेंट मिलना चाहिए.

आईजी ने टीआई से लेकर अन्य पुलिस स्टाफ को भी जमकर फटकार लगाई. इसके बाद वे ओमती सीएसपी आफिस पहुंच गए. यहां पर भी उन्होंने रिकॉर्ड की जांच करते हुए पाया कि सीएसपी द्वारा दिलाई गई सजा और इनाम का ग्राफ बहुत कम है. इस बात पर भी आईजी श्री कुशवाह ने आपत्ति जताई. आईजी अनिल कुशवाह के सख्त तेवर के बाद पुलिस थानों से लेकर अधिकारियों तक में हड़कम्प मचा रहा. यहां तक कि थाना प्रभारी अपने अपने थाना में साफ सफाई से लेकर रिकार्ड को दुरुस्त करने में जुट गए. कहीं किसी दिन आईजी साहब उनके थाना में न पहुंच गए. चलो इसी बहाने थानों की हालत में तो सुधार आएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-