पलपल संवाददाता, सीधी. एमपी के सीधी में आज दोपहर 12.30 बजे के लगभग हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टॉवर टूटकर गिर गया. जिससे टॉवर पर चढ़कर काम कर रहे नीचे गिरे. हादसे में टॉवर की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं पांच के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए रीवा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.
बताया गया है कि सीधी के जेपी नगरी पावर प्लांट से सतना तक बिजली लाइन डाली जा रही है. जिसके चलते रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में इसका काम चल रहा था. आज करीब 9 श्रमिक टॉवर पर चढ़कर काम कर रहे थे. इस दौरान टॉवर टूटकर गिरा साथ ही मजदूर भी गिर गए. मजदूरों सहित टॉवर गिरते देख आसपास काम कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई. देखा तो चार मजदूर टॉवर के नीचे दबे रहे, वही अन्य श्रमिक भी टॉवर में ही फंसे रहे. सभी को निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां पर एके मुबारत व अजमेर शेख को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर भी दो श्रमिकों की उपचार के दौरान मौत हो गई. अन्य घायल एके साहब, सिंटू मोबीन, एमारल शेख, एसके दिलदार, एसके दिलबर, एसके माफन व एसके हमीदुल को भरती कर लिया गया. जिनके उपचार में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-