JABALPUR: महावीर चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृति कार्यक्रम

JABALPUR: महावीर चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृति कार्यक्रम

प्रेषित समय :19:42:02 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में महावीर चिल्ड्रन एकेडमी सराफा द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. वार्षिक उत्सव में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र जैन द्वारा की गई.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत से की गई. मुख्य अतिथि के रूप में ऋ षभ जैन जॉइंट कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि डीके जैन एमपी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट, सुबोध जैन जीतो मेंबर डायरेक्टर रेडियंस कोचिंग, डॉ अमित जैन अतिथि के रूप उपस्थित रहे.  वहीं राजेंद्र जैन लखनऊ एंपोरियम निर्मलचंद जैन, अतुल जैन दानी पार्षद  जयप्रकाश वार्ड के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वरिष्ठ समाज सेवी विमला दीदी को उर्ध्वमुखी चिंतक नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.

उनके सम्मान में एक अभिन्नदन पत्र समर्पित किया जिसका वाचन डायरेक्टर मौली जैन ने किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण अनुराग जैन गढ़ावाल सचिव जैन पुत्री शाला द्वारा एवं उद्बोधन मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन जैन एवं प्राचार्य सुनीता जैन  द्वारा दिया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रियंका केसरवानी एवं स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम में जैन पुत्री शाला से उपाध्यक्ष अरविंद जैन, सह सचिव  जलज जैन,  रानी जैन, सुषमा जैन पूर्व पार्षद, रमेश दाऊ, प्राचार्य वंदना जैन महावीर चिल्ड्रन्स एकेडमी से डायरेक्टर रमेश बड़कुल, आलोक सिंघइर्, नवनीत जैन, सुधीर जैन, दीना जैन, श्रीमति मिश्री जैन, श्रीमति मौली जैन दर्शित सेठिया एवं अंकुश एवं सभी टीचर्स ने अपनी अहम भूमिका निभाई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-